झुंझुनूं, सीएमएचओं डॉ राजकुमार डांगी ने सोमवर को बढ़ती हीट वेव के चलते होने लू ताप घात के मरीजों को तत्काल उपचार सेवाएं प्रदान करने के संबध में बैठक बुलाकर निर्देश दिए। सीएमएचओं डॉ डांगी ने बताया कि ज़िला कलेक्टर चिन्माई गोपाल के निर्देशानुसार बढ़ती हीट वेव से लू ताप घात के मरीजों में बढ़ोतरी की आशंका है जिसके लिए कोई भी चिकित्सकिय स्टॉफ मुख्यालय नही छोड़ेगा। डॉ राजकुमार डांगी ने सोमवार को सभी बीसीएमओ की बुलाकर उन्हे स्वयं फील्ड विजित कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देष दिए साथ ही डेंगू मलेरिया के आने वाले सीजन को देखते हुए हाई रिस्क एरिया का विजित कर पानी भराव के स्थानों को चिंहित कर उनमें एम एल ओ और टेमिफोस डलवाने के निर्देष दिए। साथ ही घरों में कूलर गमलों आदि के पानी को हर सप्ताह बदलने के लिए प्रेरित करे साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सफाई के लिए अवगत करवाएं। उन्होंने बताया कि खुशी की बात है कि आजकल पक्षियों के लिए परिंडे बांधे जा रहे हैं लेकिन इनकी साप्ताहिक सफाई होना जरूरी है अन्यथा इनमें लार्वा पैदा हो जाते हैं जो मच्छरो को पैदा करते हैं अतः परीडो को भी हर सप्ताह सुखाकर ही पानी भरना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ महेश करवासरा एवम् सभी बीसीएमओ मोजूद रहे।