जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया जिला मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण, दिए निर्देश
चूरू, जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार शाम को जिला मुख्यालय पर आलोक सिनेमा के सामने मुख्य टंकी, सिटी पोस्ट ऑफिस के पीछे व चलावा कुआं बालाजी मंदिर के पास पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर सत्यानी ने कहा कि पेयजल की चोरी करने वाले कनेक्शन धारकों के कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटे जाएं। इसी के साथ जल कनेक्शन धारकों के घर पर नल नहीं लगे होने पर भी उनके कनेक्शन काट दिए जाएं।
चलावा कुएं के पास बालाजी मंदिर के सामने शहरवासियों ने द्वारा पेयजल आपूर्ति में किसी जड़ की होने की आशंका जाहिर करने पर जिला कलेक्टर ने कहा की जड़ को निकलवा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। इसी के साथ नियमित रूप से पेयजल सप्लाई की मॉनीटरिंग करें।
पीएचईडी एसई रमेश राठी ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एक्सइन प्रेम कुमार, एईएन जिग्नेश, जेईएन संजय कुमार, बसंत शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।