झुंझुनूताजा खबर

राज्य स्तरीय समारोह में दिये गये अवार्ड

238 ने किया राज्य पुरस्कार प्राप्त

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में जगतपुरा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार अवार्ड में जिलें के शहीद कर्नल जे.पी.जानू स्कूल झुंझुनूं के रोवर विकास कुमावत, इसी विद्यालय की रेंजर मनीषा कुमारी, ज्योति विद्यापीठ बगड़ के स्काउट युवराज, बिड़ला बालिका विद्यापीठ पिलानी की गाइड तनुप्रिया को राज्य स्तरीय समारोह में भारतीय नौ सेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल माधवेन्द्र सिंह, प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के अध्यक्ष डाॅ अरूण चतुर्वेदी, शिक्षाविद् डाॅ.पद्म श्री महान्ति, स्टेट कमिश्नर सांवरमल वर्मा ने राज्य पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया।
सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में जिलें की 5 गाइड 5 स्काउट 2 रोवर एवं एक रेंजर ने ज्योति विद्यापीठ बगड़, पिलानी की गाइड कैप्टिन पद्मा सिंह के नेतृत्व में सहभागिता की। इस सत्र् जिलें के 124 स्काउट्स, 73 गाइड्स, 21 रेंजर्स 19 रोवर्स ने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया है। जिलें की इस विशिष्ट उपलब्धि पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पांचूराम सैनी,सी.ओ.स्काउट महेश कालावत,सी.ओ.गाइड सुभिता गिल,शिक्षा विभाग ने प्रभारी कमिश्नर एवं स्काउट गाइड सचिवों तथा संस्था प्रधानों एवं स्काउटर गाइडर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। सी.ओ.कालावत ने बताया कि जिले के कुल 238 स्काउट्स गाइड्स को राज्य पुरस्कार मिला है अब ये सभी राष्ट्रपति अवार्ड के पुरस्कार के लिए प्रषिक्षण प्राप्त करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button