Breaking Liveताजा खबरराजनीतिशेष प्रदेश

राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, कांग्रेस के तीन तो भाजपा के खाते में आई एक सीट

भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया – अशोक गहलोत

जयपुर, राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है जिसमे कांग्रेस के तीन और भाजपा के खाते में एक सीट आई है। कांग्रेस के सुरजेवाला,वासनिक व प्रमोद तिवारी विजयी हुए है। वही भाजपा के घनश्याम तिवारी भी विजयी हुए है। निर्दलीय सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है।

घनश्याम तिवारी को मिले 43 वोट

प्रमोद तिवारी को मिले 41 वोट

सुभाष चंद्रा को मिले 30 वोट

मुकुल वासनिक को मिले 42 वोट

सुरजेवाला को मिले 43 वोट

कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों को मिले टोटल 126 वोट

कांग्रेस का एक वोट हुआ खारिज

भाजपा की शोभा रानी का वोट मिला प्रमोद तिवारी को

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे। यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button