ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने नव चयनित आईएएस अभ्यर्थियों का किया सम्मान

स्वयं के आईएएस प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव भी साझा किये

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर जिलें में नव चयनित आईएएस अभ्यर्थियों को मिठाई खिलाकर, माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। वहीं जिला कलेक्टर ने सभी नव चयनित आईएएस अभ्यर्थियों से । चार अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा से आईएएस में चयनित हुए है जिनमें कोटड़ा निवासी प्रितम कुमार जाखड़ सीकर निवासी रामकृष्ण सारण लक्ष्मणगढ़ निवासी विकास रूहेला खासोली चुरू फतेहपुर निवासी देवेन्द्र कुमार है। नव चयनित अभ्यर्थियों में प्रितम कुमार जाखड़ टॉप 10 अभ्यर्थियों में भी शामिल है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आईएएस अभ्यर्थियों में टॉप 10 में आना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी हीं एक ऐसी परीक्षा है जो निष्पक्षता व पूरी पारदर्शिता के साथ करवाई जाती है और परिणाम भी जल्दी आता है। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि आपने ईमानदारी से पूरी तैयारी की जिसका परिणाम है कि आपकों सफलता मिली। यह आप सभी के परिवारों व जिलें के लिए फक्र की बात है। उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण में जो बताया जाए उन्हें गहनता से ग्रहण करें और अपने बेंचमेंट से जानकृपहचान बढ़ायेंए मोटिवेट रहे। जिला कलेक्टर ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनांए देते हुए सभी से अपनेकृअपने विचार व अनुभव साझा किए और सभी को बधाईयां दी। इस मौके पर फतेहपुर उपखण्ड़ अधिकारी दयानन्द रूयल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटाए नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मलए नव चयनित आईएएस प्रितम कुमार जाखड़ के पिता सुभाष जाखड़ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button