30 जून तक चलेगा विशेष अभियान
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रदेश के सभी जिला नोडल अधिकारी को निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी की नियमों की पालना के लिए जिले में 10 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक समुचित प्राधिकारी द्वारा क्षेत्र में पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया जाएगा। सभी उपखंड समुचित प्राधिकारी व जिला स्तरीय जिला समुचित प्राधिकारियों के द्वारा सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण कर की गई सोनोग्राफी से संबंधित दस्तावेज, फार्म एफ व अन्य सुविधाओं का जायजा लेंगे।