दादिया थाना क्षेत्र में की गई लूट के पांच अपराधी तीन दिन में गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में तीन दिवस पूर्व रात्रि के समय हाईवे पर घटित डकैती के प्रकरण के अज्ञात अपराधियों का खुलासा कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि 17 मई 2019 को विजय कुमार शर्मा पुत्र सोहन लाल शर्मा निवासी जाना थाना लोसल जिला सीकर ने लिखित रिपोर्ट पेश की 16 मई 2019 को रात्रि करीब 11 बजे वह अपने ससुराल लोयल से बोलेरों गाड़ी नं. आरजे 37 यूए 1769 द्वारा अपनी पत्नी सुस्मिता, कुलदीप शर्मा, पंकज शर्मा गाड़ी ड्रााईवर प्रकाश जाट के साथ लोसल जा रहे थे। रात्रि 12.15 व 12.30 बजे भैंरूजी मोडा के पास पहुंचे तो एक अल्टों गाड़ी आगे चल रही थी तथा पीछे से एक कैम्पर गाडी बिना नम्बरी सफेद रंग की आयी, जिससे हमारी गाडी को आगे निकालना चाहा तो कैम्पर मेंं बैठे लोगों ने हमारी गाड़ी पर फायर किया व पीछे से हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससें हमारी गाड़ी पलटी खा गई। इन लोगों ने हमारी गाड़ी की डिग्गी खोली तथा उसमें से लाल रंग का ट्रोली बैग निकाल लिया जिसमें 10-12 साड़ी , 40-45 हजार नगदी थे जिसकों अपनी कैम्पर गाड़ी में रख लिया तथा ड्राईवर को पकड़ने वाला मोटा व्यक्ति ने मेरे गले में से सोने की चैन तोड ली तथा मेरी पत्नी के गले का सोने का हार व कानों के टोपस, सोने की चैन, अंगूठी छीन लिये तथा पूरा सामान लेकर कैम्पर में बैठ कर साईड की रोड़ गुंगारा की तरफ भाग गये। मेरी पत्नी के टोपस छिननें से कान फट गया था जिससे उसकों खून आ गया तथा साइड में कुछ दूर पर अल्टों गाडी खडी थी वो भी चली गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 132/19 धारा 397 भादस 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी तस्करी करके लाये गये सोने, हवाला का रूपया ले जाने वाले केरियर, वाहकों को लूटते है। पूछताछ में यह सामने आया कि अपराधी शौकत अली ने अन्य अपराधियों को बताया था कि दिल्ली से एक आर.जे.37 नम्बर की बोलेरों गाड़ी में 5 किलों सोना आ रहा है, जिसकों लूटना है। घटना को अन्जाम देने के लिये सभी आरोपी घटनास्थल पर बोलेरों कैम्पर एवं एल्टों गाड़ी से पहुंचे एवं आर.जे.37 नम्बर की बोलेरो गाड़ी के आने का इन्तजार करने लगे। परिवादी के भी वाहन के नम्बर आर.जे.37 से प्रारम्भ थे एवं परिवादी की गाड़ी भी बोलेरों गाड़ी थी। परिवादी की गाड़ी को दिल्ली से आने वाले सोने की गाड़ी समझकर उन्होंने लूट की घटना कारित की गयी। घटना की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए डॉ. अमनदीप सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक सीकर के निर्देशन में देवेन्द्र कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर एवं कमल सिंह चौहान पुलिस उप अधीक्षक सीकर ग्रामीण के मार्गदर्शन में बृजेन्द्र सिंह राठौड थानाधिकारी थाना दादिया एवं पवन कुमार चौबे थानाधिकारी थाना रानोली के नेतृत्व में हिम्मत सिंह थानाधिकारी थाना रामगढ़ सेठान, मनीष कांनि., रोहिताश हैड कांनि. पुनित कांनि., सुमेर कांनि, नेमीचन्द कांनि की विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने घटना के खुलासे के संबंध में ऎसे घटनाओं से संबंधित पूर्व अपराधियों व बदमाशान से पूछताछ, वैज्ञानिक व तकनीकी पद्धती, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, स्थाानीय मुखबीरी के आधार पर वारदात में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया । गठित टीम द्वारा चिन्हित अपराधियों की दस्तयाबी के लिये जिला झुंझुनूं पुलिस के अशोक कुमार चौधरी उ.नि. पुलिस थाना गुढ़ा, संदीप कांनि नं. 428, संदीप कुमार कांनि. नं. 1045 थाना कोतवाली झुंझुनूं के सहयोग से पांच अपराधियों को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू कर पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार अपराधी कुलदीप उर्फ छोटिया पुत्र गंगाधर रणवां जाति जाट उम्र 28 साल निवासी रणवां की ढाणी तुर्काणी जोहडी खिरोड़ थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनूं, सुरेन्द्र चलका पुत्र सुल्तान सिंह जाति जाट उम्र 32 साल निवासी चलका की ढाणी तन बलारा थाना बलारा जिला सीकर, शौकत पुत्र हबीब जाति मीर मुस्लमान उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 46 अम्बेड़कर रोड़ सीकर कोतवाली सीकर जिला सीकर, सलमान पुत्र अमीन जाति मीरासी मुस्लमान उम्र 29 साल निवासी त्रिलोकपुरा थाना रानोली जिला सीकर, देव करण उर्फ बबलू पुत्र पुरूषोतम शर्मा जाति ब्रहामण उम्र 29 साल निवासी गोकुलपुरा थाना उधोगनगर जिला सीकर है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम में शामिल 5 आरोपीगण में से अपराधी कुलदीप उर्फ छोटिया पुत्र गंगाधर रणवां जाति जाट उम्र 28 साल निवासी रणवां की ढाणी तुर्काणी जोहड़ी खिरोड़ थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित है तथा इनके विरूद्ध थाना नवलगढ़ व थाना बिसाऊ जिला झुंझुनूं तथा थाना उद्योग नगर सीकर में चोरी, अपहरण, लूट व मारपीट के लगभग 6 प्रकरण दर्ज है। अपराधी सुरेन्द्र चलका पुत्र सुल्तान सिंह जाति जाट उम्र 32 साल निवासी चलका की ढाणी तन बलारा थाना बलारा जिला सीकर हार्डकोर अपराधी है तथा तथा इसके विरूद्ध थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं, थाना विद्याधर नगर व करघनी जिला जयपुर, थाना कोतवाली फतेहपुर व उद्योग नगर जिला सीकर में अवैध हथियार के प्रयोग सहित चोरी, लूट, डकैती, मारपीट के लगभग 7 प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार अपराधी शौकत पुत्र हबीब जाति मीर मुस्लमान उम्र 28 निवासी वार्ड नं. 46 अम्बेडकर रोड़ सीकर कोतवाली सीकर जिला सीकर के विरूद्ध थाना दादिया , रानोली व उद्योग नगर जिला सीकर में मारपीट के लगभग छः प्रकरण दर्ज है। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमल सिंह चौहान उपस्थित रहें।