अपराधझुंझुनूताजा खबर

24.32 लाख रूपये की कीमत का पान मसाले से भरा कन्टेनर पकड़ा

एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम ने

एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम ने कर चोरी की आशंका में रविवार को करीब 24.32 लाख रूपये की कीमत का पान मसाले से भरा कन्टेनर पकड़ा। उपायुक्त सुनील मील ने बताया की झुंंझुनूं एंटी इवेजन की टीम ने रविवार को लोहारू झुंझुनूं रोड़ पर पिलोद चैक पोस्ट के पास एक कंन्टेनर को रोककर चैक किया गया। ड्राईवर द्वारा माल बाबत दस्तावेज बिल, बिल्टी व ई-वे बिल का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया माल व ई-वे बिल की पुनरावृति कर जीएसटी की चोरी किये जाने का मामला प्रतीत हुआ । फिलहान वाहन को मय माल के साथ कर भवन झुंझुनूं में जांच एवं भौतिक सत्यापन के लिए खड़ा करवाया गया है। सत्यापन व विस्तृत जांच के पश्चात ही माल की वास्तिवक कीमत व पेनेल्टी के संबंध में सही आंकलन किया जा सकेगा। एंटी इवेजन टीम झुंझुनूं की पान मसाला पर यह दुसरी बड़ी कार्यवाही है इससे पहले टीम द्वारा की गई कार्यवाही में भी लगभग 31 लाख की राजस्व वसूली की गई थी। एंटी इवेजन टीम में राज्य कर अधिकारी रामकमल विश्रनोई, कनिष्ठ राज्य कर अधिकारी सुनील जानू, अरूण गावडिया शामिल थें।

Related Articles

Back to top button