माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा राज्य स्तरीय चतुर्थ फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है। वर्ष 2018-19 हेतु विषय जनजातीय आवास रखा गया है। जिसमें राजस्थान राज्य में विभिन्न जनजातियों के आवास को फोटो प्रतियोगिता का विषय रखा गया हैै। संस्थान के निदेशक दिनेश चन्द्र जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में शौकिया फोटोग्राफर भाग ले सकते है। श्रेष्ठतम जनजाति फोटोग्राफर को विशेष योग्यता पुरूस्कार सहित पाँच श्रेणियों में पुरूस्कार दिये जायेगें। प्रविष्ठियां केवल रंगीन छाया चित्रों के रूप में स्वीकार की जायेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं हैै। फोटोग्राफ 8’’ 10‘’ की साइज में दिये जा सकते है। फोटोग्राफ के साथ संक्षिप्त विवरण अधिकतम सौ शब्दों में संलग्न करना होगा। किसी भी फोटोग्राफ को फ्रेम अथवा माउण्ट करा कर नहीं दिया जा सकता। अन्य नियम एवं शर्तें विभागीय वेब साइट पर देखे जा सकते है।