चुरूताजा खबरहादसा

रक्षाबंधन की खुशियों पर लगा ग्रहण, साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार पलटी, तीन घायल

नेशनल हाईवे 11 पर सड़क हादसा

साइकिल सवार को बचाते समय हुआ हादसा

प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को किया रैफर

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) नेशनल हाइवे पर साइकिल सवार को बचाते समय एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। कार में सवार दंपति सहित उनकी बहिन घायल हो गई, जिन्हें निजी साधन से रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन भूरा जयपुर में व्यवसाय करते हैं तथा रक्षाबंधन का त्योंहार मनाने के लिए अपने गांव लूणकरणसर आ रहे थे। कार में मोहन सहित उनकी पत्नी सुमनदेवी, बहिन सुशीलादेवी सेठिया, बेटा अंकित तथा पड़ोसी लाली उर्फ दिव्या दुगड़ सवार थी। घटना के समय कार अंकित चला रहा था। नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर में शक्ति मंदिर के पास साइकिल सवार को बचाते समय कार पलटी खा गई, जिससे मोहन, सुमन व सुशीला घायल हो गए, जिन्हें पास से गुजर रहा एक कार सवार रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर आया, जहां पर तीनों घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। वहीं अंकित व लाली के मामूली चोटें आई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना का अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button