ताजा खबरसीकर

रक्तदान कर दिया मानव हितेषी कार्य करने का संदेश

भामाशाह भामू ने जन्मदिन पर

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] मानवता के कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले युवा व्यवसायी श्रवण भामू निवासी बड़का चारणवास ने युवा शक्ति सुलियावास के नेतृत्व में आयोजित रक्त दान शिविर में अपने जन्मदिन पर रक्त दान करके सभी को संदेश दिया कि जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर हमेशा मानव हितेषी कार्य करना चाहिए। श्रवण भामू ने बताया की हमारी टीम सभी सम्मानित भामाशाहों और समर्पित कार्यकर्ताओं के सहयोग से हमेशा मानव सेवा को तत्पर रहती है। लॉक डाउन के बाद हमारी टीम ने सभी भामाशाहों के सहयोग से अब तक 400 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई है ,एवं दांता की राम रसोई, अन्नपूर्णा रसोई और दांतारामगढ़ पुलिस थाने में चल रही जनता रसोई में लगभग 40 हजार रूपए  की राशि का टीम ने सहयोग किया है। इसके साथ ही 40 हजार रूपए का पशु चारा भी आस पास के गावो में गऊ माता के लिए पहुंचाया है । टीम ने रुलाना, बाज्यावास इलाके में गरीब परिवार जो इस आंधी बरसात के मौसम में एक तिरपाल के नीचे रहने मजबूर थे उनको 11हजार रुपया की सहायता की गई। आगे भी जरूरतमंद पीड़ितो के लिए जितना हो सके सभी मिलकर सहयोग करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button