आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा
सूरजगढ़, आज रविवार को मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में आदर्श समाज समिति इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण के नये जांच अधिकारी पिलानी सीआई मदनलाल कड़वासरा से मिलकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण की जांच बदलने की मांग की गई थी। हमारी मांग को स्वीकार करते हुए प्रकरण की जांच पिलानी सीआई मदनलाल कड़वासरा को सौंपी गई है। आज आदर्श समाज समिति इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने जांच अधिकारी से मिलकर नकली घी प्रकरण की जांच नये सिरे से शुरू करने की मांग की है और इस जघन्य अपराध में शामिल सभी काले कारोबारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है समिति का संघर्ष जारी रहेगा। जांच अधिकारी ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि जांच अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि गत दिनों 18 मार्च को कस्बा सूरजगढ़ में नकली देसी घी बनाकर बेचने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। अवैध फैक्ट्री के मालिक आरोपी नरेश गुड़गुड़ी को लाखों के नकली देसी घी के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पूछताछ में सूरजगढ़ मंडी के कई व्यापारियों के नाम का खुलासा किया था। श्याम किराना स्टोर सूरजगढ़ मंडी व चिड़ावा के काले कारोबारी का भी नाम उजागर किया था। आरोपी की निशानदेही पर मुरारी हलवाई की दुकान से काफी मात्रा में नकली देसी घी बरामद किया गया। कुछ व्यापारी कार्रवाई की भनक लगते ही अपनी दुकान बंद करके भाग गये। सूरजगढ़ में नकली घी का काला कारोबार काफी समय से बड़े पैमाने पर हो रहा था। क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा था। मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। देसी घी के नाम पर जहर खिलाया जा रहा था। लोगों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले काले कारोबारियों को कठोर दंड दिया जाना चाहिए। आरोपी के बहीखातों और पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फैक्ट्री में तैयार नकली देसी घी चिड़ावा, सिंघाना व झुंझुनू जिले के अन्य शहरों सहित हरियाणा में भी सप्लाई किया जाता था। मुकदमा दर्ज हुए काफी दिन हो गये हैं। अभी तक इस प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्य आरोपी नकली घी के काले कारोबारी अभी आजाद घूम रहें हैं। क्षेत्र के लोगों में बहुत आक्रोश है। लॉक डाउन की वजह से आंदोलन नहीं कर पा रहे हैं। नकली घी में के कारोबार में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार किया जाये अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन होगा।