महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में
चूरू, स्थानीय बालिका महाविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान महादान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं को रक्तदान के महत्व की जानकारी दी गई। प्राचार्य डाॅ.एल.एन.आर्य ने रक्तदान से जुड़ी भ्रामक अवधारणाओं के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। उप प्राचार्य आशा कोठारी ने छात्राओं को रक्तदान के प्रति संकल्पबद्ध किया। रा.से.यो. प्रभारी कविता पंसारी के निर्देशन में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया साथ ही प्रभारी ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम के समापन से पूर्व स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ-साथ रक्तदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की व्याख्याता मीनाक्षी तंवर, संगीता रोहिला, विनिता मंगल एवं तन्जीम बानों आदि उपस्थित थे।