निरोगी राजस्थान अभियान व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर
श्रीमाधोपुर,[अमरचन्द शर्मा] कस्बे के महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज में आज निरोगी राजस्थान अभियान व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर किया रक्तदान एवं निरोगी राजस्थान अभियान की थीम पर सजाई रंगोली। डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महाविद्यालय उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. सैनी, डॉ अरुण कुमार राजोरिया ने पुष्प चढ़ाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र पूनिया ने बताया कि श्री मुंशीराम मितल मेमोरियल सेवा समिति ब्लड बैंक सीकर की टीम एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्रीमाधोपुर टीम के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रहण किया। कार्यालय प्रभारी कैलाश कुमार बिजारणिया ने 22 बार रक्तदान देकर अपना योगदान दिया। महाविद्यालय स्टाफ ममता, राकेश शर्मा, बनवारी लाल जितरवाल के साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने व बी.एड., एन.सी.सी., एन. एस.एस., आई.टी.आई. व स्काउट स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया व शिविर में सहयोग किया।