ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों को लेकर दिए निर्देश

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने जिले में आरबीएसके कार्यक्रम एवं मौसमी बीमारियों पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए की आरबीएसके कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में माइक्रो प्लान के अनुसार योजना बनाकर लक्षित बच्चों की स्क्रीनिंग फॉलोअप ट्रीटमेंट की व्यवस्था सही तरीके से करें इस हेतु शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से समन्वय कर कार्य योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगियों को प्रशिक्षण देकर लोगो को साफ सफाई एवं मौसमी बिमारियों के बारे में जागरुक करने एवं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए। वर्तमान में मौसमी बीमारियों की को ध्यान में रखते हुए इनके प्रभावी नियंत्रण के लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा में मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में आई ई सी का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों की रोकथाम की शिक्षा देना तथा मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु स्थानीय स्तर पर मीडिया के माध्यम से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए साथ ही मम्स रोग के स्क्रीनिंग उपचार एवं बचाव हेतु सर्वे टीम बनाकर सर्वे हेतु निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत, आरसीएचओ डॉ.विशाल सिंह, बीसीएमओ डॉ. राजेश सिंह, बीसीएमओ डॉ. हरिश यादव, बीसीएमओ डॉ. राजेन्द्र यादव, बीसीएमओ डॉ.गजेन्द्र सैनी, बीसीएमओ डॉ. मुकेेश भुपेेश एवं समस्त आरबीएसके टीम नीमकाथाना के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button