झुंझुनूताजा खबर

मीणा समाज के तहसील अध्यक्ष बने रामसिंह मीणा

उदयपुरवाटी महासचिव प्रकाश मीणा, उपाध्यक्ष राकेश मीणा को बनाया

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के सामुदायिक भवन में मीणा समाज की मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें पचलंगी के रामसिंह मीणा को सर्वसम्मति से आदिवासी सेवा संस्थान का तहसील अध्यक्ष बनाया गया। मीटिंग में उपस्थित मीणा समाज के लोगों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव के लिए 11 वरिष्ठ लोगों की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें आदिवासी मीणा समाज के सुरेश मीणा किशोरपुरा बचना राम मीणा व मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, कन्हैया लाल मीणा, धर्मेंद्र मीणा, केशर देव मीणा, रामकुमार मीणा, सत्यनारायण मीणा, बिलासराम मीणा, बजरंग मीणा, कल्याण सिंह मीणा को समाज के द्वारा मनोनयन किया। जिसमें कमेटी ने राय शुमारी के बाद सभी की सहमति से अध्यक्ष पद के लिए रामसिंह मीणा के नाम की घोषणा की गई। इसी के साथ अध्यक्ष पद के दावेदार प्रकाश मीणा गुड़ा को महासचिव व राकेश मीणा ककराना को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष का समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन किया। इस अवसर पर आदिवासी सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष दिलीप मीणा, आदिवासी सेवा संस्थान के पूर्व जिला अध्यक्ष कैप्टन बालूराम, प्रदेश के आदिवासी नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा, आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेश मीणा जोधपुरा, डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, टोडाराम मीणा हांसलसर, नाथूराम मीणा, भजन मीणा, राकेश मीणा, छोटुराम पटवारी, विशाल सिंह भाटीवाड़, जगदीश मीणा टोडी, अमर सिंह मीणा, पूर्व वाइस चेयरमैन रामनिवास मीणा, खरबासां की ढाणी महेंद्र कुमार, शंकरलाल, वेद प्रकाश झुंझुनू, हरिसिंह मीणा भड़ौदां, रामनिवास मीणा झेरली, प्रभाती लाल उदयपुरवाटी, सुरेश बामलास, कल्याण सिंह, दिनेश कुमार, नरेश, रोहिताश, अशोक, मोहनलाल, नेवरी संदीप, बाबूलाल, प्रकाश, अशोक, बद्री, कैलाश, पचलंगी, मांगीलाल, रामचंद्र, रतन लाल, सोनाराम, गोपाल, बिरजू राम, रोहिताश, सचिन, विष्णु मीणा सहित क्षेत्र के मीणा समाज गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button