दर्शकों के सहयोग व धैर्य का संबल ही हमारे अभिनय का आधार- दिनेश गोविंद
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर के मुख्य चौपड़ में नव युवक रामलीला नाट्य कला मंडल द्वारा पच्चीस सितंबर से दिखाई जा रही रामलीला का बुधवार को रावण वध के साथ बुराइयों का अंत किया जाकर भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर राज तिलक की भव्य व दिव्य लीला के साथ समापन हुआ । मंडल के निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि दर्शकों के सहयोग एवम धैर्य का संबल ही हमारे कलाकारों के अभिनय का आधार रहा ।दर्शक दीर्घा को के उत्साह को नमन करते हुए हम गौरवान्वित हैं। रंगमंच पर शहर के होनहार नीट चयनित छात्र जतिन मिश्रा, पालक अशोक मिश्रा,मोटिवेशन गुरु नीलेश शर्मा, प्रेरक सोनू मिश्रा को सम्मानित किया गया। अन्त में दर्शक दीर्घा के सम्मानित दर्शकों ने राज्याभिषेक की अलौकिक झांकी व आरती के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हुए अदभुत आत्मानुभूति का अहसास किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण लाल पारीक,वरिष्ठ रंगकर्मी पंडित जुगल किशोर जोशी,शिवदत्त भारद्वाज,शिंभू दयाल भारद्वाज,सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा , सहायक निदेशक भरत सिंह,विमल इंदौरिया,सीताराम मित्तल,बजरंग नौसादर,मालीराम जोशी,जगदीश स्वामी,सुंदर माछुपुरिया,भोलू राम बडसीवाल , प्रकाश नोताका,किशन सिपुरिया,कपिल मीणा,डाक्टर मंगल यादव,राकेश बावलिया उपस्थित थे।