दस दिवसीय अभियान में
चूरू, कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे दस दिवसीय अभियान में रंगोली, शपथ एवं सेल्फी के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि अभियान के तहत 28 जून को जिलेभर में मुख्य चैराहों पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस संबंध में सभी एसडीएम, बीडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 29 जून को आमजन द्वारा ‘मैं सतर्क हूं’ हैशटैग के साथ मास्क पहनकर सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जाएगी। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 30 जून को कोरोना जागरुकता शपथ एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर राजीविका डीपीएम बजरंग सैनी को इसके समन्वय, आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह आयोजित सुनिश्चित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए लोगों को जागरुक करें और देखें कि जागरुकता का संदेश गांव-ढाणी में अंतिम छोर पर बैठे आदमी तक पहुंचे। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को जागरुकता अभियान की समुचित माॅनीटरिंग के निर्देश दिए हैं।