53 व्यक्तियों की रिपोर्ट हैं पेंडिंग
रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली क्षेत्र में आज मंगलवार को 53 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा से आए प्रवासियों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानोली के स्वास्थ्य कार्मिक, एएनएम, चिकित्सक तथा बहार से आने वाले प्रवासियों का घर-घर जाकर सर्वे करने वाले आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनीयों, बीएलओ, पटवारी, ग्राम सेवक जैसे कर्मचारी जो संक्रमण को रोकने में दिन-रात लगे हुए उनके साथ ही उच्च जोखिम वाले वरिष्ठ नागरिक जो कि शुगर तथा अस्थमा जैसी बीमारी से पीड़ित थे उनके सैंपल लेकर सीकर लैब में भेजे गए। वहीं रानोली चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया रानोली में अब तक 179 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से दों पॉजिटिव मिले थें दोनों पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर पर आ चुके हैं, 124 लोगों की रिपोर्ट नगैटीव प्राप्त हो चुकी हैं तथा 53 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।