झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्र के लिए सुनागरिक तैयार कर रही स्काउटिंग

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं में

झुंझुनूं , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, पालनहार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का सहा. राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी ने औचक निरीक्षण का शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं यहाँ की व्यवस्थाओं एवं दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर सहा.राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि स्काउटिंग राष्ट्र के लिए सुनागरिक तैयार करने का कार्य कर रही है, स्काउट गाइड प्रशिक्षण के माध्यम से अनुशासन, समय प्रबंधन, सामाजिक गुणों का विकास एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए समयबद्ध कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया है। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि शिविर में अनुसूचित जाति के 32 गाइड एवं 32 स्काउट्स तथा पालनहार शिविर में 34 स्काट्स , 16 गाइड्स तथा 32 रोवर 30 रेंजर इस प्रकार कुल 178 स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स को 15 सदस्यीय 64 प्रशिक्षक दल द्वारा स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सी.ओ.स्काउट कालावत ने बताया कि शिविर में कैम्प क्राफ्ट, पायनियरिंग , ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा,प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, टर्न आउट,लेसिंग, कम्पास, दिशाज्ञान, सहित स्काउट गाइड की विभिन्न स्किल्स का एवं दक्षता बैजों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि शिविर में विकास गुर्जर, रामदेवसिंह गढ़वाल, सुमन डारा, सरिता कुल्हरी, सुशीला चौधरी, सरोज देवी, शिवप्रसाद वर्मा,मक्खनलाल, विजय कुमार गर्वा, दिनेश कुमार, अमरचन्द आदि प्रशिक्षक प्रदान कर रहे है।

Related Articles

Back to top button