कृषि फार्म सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में 9 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से कवि, लेखक, कवयित्री, वीर रस के कवि, पत्रकार, शायर, बुद्धिजीवी और साहित्यकार भाग लेंगे। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले क्रांतिवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को रचनाओं के माध्यम से नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर डिवीजन के संभागीय आयुक्त पी. सी. बेरवाल सीनियर आईएएस राजस्थान होंगे। अति विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ. इंद्र राजसिंह एडीशनल डायरेक्टर जेंडर बजटिंग सेल वालफेयर विभाग राजस्थान सरकार एवं डॉ. मेघा प्रवीण खोब्रागड़े एडीशनल डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार हिमाद्री वर्मा व रेनू शब्दमुखर स्टेट कॉर्र्डिनेटर संपर्क संस्थान जयपुर और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल शर्मा दिल्ली व सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू पंवार होंगे। कार्यक्रम का संचालन अंशुपाल ‘अमृता’ व एडवोकेट अनुजा मिश्रा द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन करने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, चांदकोर, सुनीता, पिंकी नारनोलिया, रवि कुमार, अशोक कुमार, सोनू कुमारी, भतेरी, चमेली, दिनेश कुमार, अंजू गांधी, अमित कुमार, सुनील आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।