पुण्यतिथि पर आर के तेतरवाल स्मारक संस्थान द्वारा पौधारोपण किया गया
झुंझुनू, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुरा में आज स्वर्गीय राम कुमार तेतरवाल की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर आर के तेतरवाल स्मारक संस्थान द्वारा पौधारोपण करवाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल थे, विशिष्ट अतिथि विद्यालय की पीईओ प्रधानाचार्य बबीता आबूसरिया थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेतरवाल ने कहा कि पौधारोपण एक बहुत बड़ा कर्तव्य है जिससे हमें अपने धर्म, कर्म और श्रम तीनों ही लक्ष्यों की प्राप्ति होती है। हमें न केवल लगातार पौधारोपण करते रहना चाहिए बल्कि उन वृक्षों की जिम्मेदारी से निगरानी भी की जानी चाहिए। आज विद्यालय में कई छायादार वृक्षों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फूल वाले पौधे भी गमलों में सजाए गए। उल्लेखनीय है कि आर के तेतरवाल स्मारक संस्थान द्वारा विद्यालय के एक कक्ष को गोद लेते हुए उसे स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जा रहा है जो एक राजकीय विद्यालय के लिए मॉडल कक्षा कक्ष होगा। इस कक्ष में कंप्यूटर,फर्नीचर, डिजिटल बोर्ड, डिस्पले बोर्ड, फर्श की टाइल आदि सभी सुविधाएं संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। विद्यालय के भामाशाह आर के तेतरवाल स्मारक संस्थान के प्रतिनिधि अमित तेतरवाल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय को एक नया स्वरूप देने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर सुधीरा प्रधानाध्यापक, अनीता खालिया, सुनीता, श्यामसुंदर, सांवरमल, सोम लता,बबीता के अलावा प्रकाश जांगिड़,राकेश सिहाग, जगदीश झाझरिया, रविंद्र झाझरिया,अमन शर्मा, आदि ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।