केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार
रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है , जिसके तहत स्थानीय रघुनाथ स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कोविड -19 टेस्ट करवाकर राष्ट्रहित में महामारी को परास्त करने के निमित्त उत्तम पहल की है साथ ही समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से डरना नहीं इससे लड़ना है। विदित है कि कोविड -19 वैश्विक महामारी संक्रमण को रोकने के लिए सभी सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संस्थाएं, प्रशासन, आम नागरिक मिल कर एकजुटता के साथ प्रयास कर रहे हैं तथा लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं । इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ टीम का संस्था सीईओ रोशन भारद्वाज, रूस्तम डायर, कन्हैयालाल बेनिवाल, महेन्द्र चोधरी इत्यादि ने माला पहनाकर स्वागत किया ।