आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में अगस्त माह में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन आयोजित करने को लेकर धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन करने के संबंध में कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन चर्चा की गई। सभी की राय व सहमति से 9 अगस्त 2020 रविवार को राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से लेखक, कवि, पत्रकार, साहित्यकार भाग लेंगे। युवा लेखिका, कवयित्री व महिला साहित्यकारों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। रचनाओं का शीर्षक क्रांति या स्वतंत्रता से संबंधित रहेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों को समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले साहित्यकारों को विशेष पुरस्कार दिया जायेगा। राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के झुन्झुनूं जिले में आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में किया जायेगा। उत्तर प्रदेश लखनऊ से एडवोकेट अनुजा मिश्रा, नई दिल्ली से अंशुपाल अमृता, बिहार से गुड़िया कुमारी, हरियाणा से स्वीटी व अजय कुमार, महाराष्ट्र से शंकर लाल वर्मा, पंजाब से कैप्टन कुंदन सिंह, राजस्थान झुन्झुनूं से सीमा लोहिया, प्रिया, उम्मेद सिंह, कपिल कुमार, अशोक कुमार, पूनम को आदर्श समाज समिति इंडिया का सदस्य बनाया गया है। बैठक में राजेंद्र कुमार, सुनील कठानिया, धर्मपाल गांधी, रवि कुमार, सुनील गांधी, सोनू कुमारी, पिंकी नारनोलिया, दिनेश कुमार, अंजू गांधी, अमित कुमार, कपिल आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।