झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन

आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्यालय में

सूरजगढ़,[के के गांधी ] आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एन. एल. अरड़ावतिया, अध्यक्ष प्राचार्य डॉं. रवि शर्मा, विशिष्ट अतिथि विजय सिंह एवं डॉ. विजेश कुमार के सानिध्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. माया जांगिड़ ने अतिथियों का स्वागत व सात दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने स्वंयसेविकाओं का उनमें उपलब्ध ऊर्जा व जोश को देश व समाज की दशा व दिशा के उत्थान में इस्तेमाल कर समाज में व्याप्त अनेक बुराईयों व कूरीतियों को समाप्त कर स्वच्छ वातावरण के निर्माण पर बल दिया। मीना, पायल, काजल, मधु, प्रियंका, टीना जांगिड़, खुशी, मधु शर्मा, अंजु, दीपशिखा, रेखा कटारिया, शीखा कटारिया, शीखा सांखला आदि स्वंयसेविकाओं ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मधुलता सैनी, सुश्री दीपिका ने किया व समापन पर डा.अनिता जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में स्वंयसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया।

Related Articles

Back to top button