आमजन में भारी रोष
सरदारशहर, कस्बे में मोहर्रम पर्व को लेकर कल सोमवार निकाले जाएंगे ताजिए, जिसको लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन गौशाला बास स्थित कब्रिस्तान के रास्ता व रेलवे स्टेशन,गांव गिडगिचिया जाने का मुख्य मार्ग है एवं कब्रिस्तान के मुख्य गेट के आगे पिछले कुछ महीनों से पानी भरा रहने से कब्रिस्तान में जाने के लिए कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। नगरपालिका की उदासीनता के कारण कल मोहर्रम पर्व पर ताजिए इसी गंदे पानी से बीच में से होकर गुजरेंगे। मुस्लिम समाज द्वारा कई बार नगरपालिका प्रशासन को लिखित में एवं आंदोलन कर कई बार अवगत करवा दिया। उसके बाद भी नगरपालिका की नींद नहीं खुलने से मुस्लिम समाज में रोष है। शहर के कई संगठनों ने नगरपालिका को इस समस्या के बारे में अवगत करवाने के बाद भी इस समस्या पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया । जिससे कल मोहरम पर्व पर ताजीये निकालने को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखा जा रहा है। वही कल कब्रिस्तान में ताजीयो को लेकर मुस्लिम समाज किस तरह कब्रिस्तान पहुंचेगा बीच रास्ते में पड़ा है गंदा पानी। इसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष है । फिर भी यहां के प्रशासन के तो कानो तक जू तक नहीं रेंगती । जनता कितनी भी परेशान हो प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जिससे शहर के आमजन में भारी रोष है।