झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

रास्ते पर जमा गंदे व बदबुदार पानी से लोगों का साँस लेना हुआ दुश्वार

सडक़ पर जमा गंदे पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते वार्डवासी

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के फरट चौराहे से बाजार को जाने वाले मैन रास्ते पर जमा गंदे व बदबुदार पानी से वार्डवासियों का सांस लेना दुश्वार हो रहा है। परेशान वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड 18 व 19 के बीच से यह रास्ता फरट तथा लोहारू की तरफ से आने वाले राहगीरों का बाजार को जाने वाला मैन रास्ता है गंदा पानी सडक़ पर जमा होने से सडक़ तालाब बन गई है जिससे पैदल राहगीर तो निकल ही नही सकता आए दिन दुपहिया वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। बार बार शिकायत के बाद भी नगरपालिका प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रहा है अगर जल्द ही गंदे पानी की निकासी के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो मजबुर होकर हमें आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी। शनिवार को मौहल्लेवासियों बंटी, जसराम, रामस्वरूप, गोरी शंकर, दीपचंद, सतपाल, नत्थुराम, रामफल, आनन्द, अनिल, सज्जन, जयसिंह, विजेन्द्र, बलबीर, बाबुलाल सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने जमा होकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
-बिमारी फैलने के डर से भयभीत मौहल्लेवासी
गंदे व बदबुदार पानी के जमा होने से मौहल्ले में बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है जिससे मौहल्लेवासी भयभीत हो रहे है। वार्डवासी बंटी शेखावत ने बताया कि एक तो गंदे पानी से आने वाली बदबु उपर से उसमें मच्छर पैदा होने से बिमारी फैलने के डर से मौहल्ले के लोग भयभीत हो रहे है। उन्होनें बताया कि पहले गंदा पानी सडक़ किनारे बने खाली प्लॉट में चला जाता था अब प्लॉट मालिक ने खाली प्लॉट में मिट्टी डलवा दी जिससे पानी की निकासी के लिए कोई जगह नही होने से सारा पानी सडक़ पर जमा हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button