भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक तथा देश को एकता के सूत्र में पिरौने वाले लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर बुधवार को जिला खेल स्टेडियम में राष्ट्र की एकता के लिए रन फोर यूनिटी को जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फोर यूनिटी जिला खेल स्टेडियम से रवाना होकर मारू पार्क से होते हुए वापिस जिला खेल स्टेडियम पहुंची। राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता, अमन, चैन बनाये रखने के संकल्प के साथ सम्पन्न इस रैली में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान, स्काउट गाईड, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। रन फोर यूनिटी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में छात्र वर्ग में विश्वास कुमार, मनीष चौधरी, विक्रम सैनी, छात्रा वर्ग में प्रीति कुमारी, काजल, तानिया राणा तथा पुलिस कार्मिक धर्मेन्द्र कुमार को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ सिटी गिरधारी लाल शर्मा, संचित निरीक्षक जितेन्द्र नावरिया, एपीआरओ पूरणमल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश चन्द गुप्ता, अशोक कुमार, जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत, सीओ स्काउट बसन्त लाटा, चैन सिंह शेखावत जिला रोजगार अधिकारी, नरेन्द्र वर्मा, मनोज बाटड़, बी.एल.मील, खेल प्रशिक्षक कैप्टन दुर्जन सिंह, चन्दकी राज, रतनलाल, विक्रम सिंह, सुशीला ढाका, रितु कुमारी, मीडियाकर्मी, गणमान्य नागरिकों सहित आमजन उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यो को याद करने तथा राष्ट्र की एकता ओर अखण्डता को अक्ष्क्षुण बनाये रखने के संकल्प के लिए कलेक्ट्रेट के लॉन में अधिकारियों, कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।