सिसको वेब के जरिये
चूरू, आज बुधवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान द्वारा दिनांक 11.07.2020 को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में दो अलग-अलग मीटिंगों का आयोजन सिसको वेब के जरिये विडियों कांफ्रेस के माध्यम से किया गया। प्रथम मीटिंग आयोजन चूरू न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण एवं द्वितीय मीटिंग प्रशासनिक, बैंक, अधिकारियों, इंश्योंरेंस कम्पनी एवं अधिवक्तागण के साथ किया गया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार-ाा एवं अध्यक्ष, अभिभाषक संघ पवन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। चूरू न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारियों, इंश्योरेंस कम्पनी अधिकारी, अधिवक्तागण द्वारा मीटिंग में आॅनलाईन भाग लिया गया। अध्यक्ष महोदय अय्यूब खान द्वारा न्यायिक अधिकारीगण से आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को रैफर कर पक्षकारों के मध्य आॅनलाईन काउंसलिंग के जरिये निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये गये। इस लोक अदालत में अधिक से अधिक आॅनलाईन सिस्टम का उपयोग कर इसे सफल बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार अध्यक्ष अय्यूब खान द्वारा बैंक अधिकारियों, इंश्योरेंस कम्पनियों एवं अधिवक्तागण को अधिकाधिक संख्या में प्रकरण रैफर किये जाकर प्रकरणों का निस्तारित करवाने के निर्देष प्रदान किये गये। बैंक अधिकारियों को प्रि-लिटिगेशन के अधिकाधिक प्रकरणों में नोटिस जारी कर पक्षकारों को सूचित करते हुये प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये गये। इस लोक अदालत में पक्षकारों से आॅनलाईन काउंसलिंग कर प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान सभी को कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुये इस कार्य को करने हेतु प्रेरित किया गया एवं सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजेशन एवं मास्क संबंध सावधानियों को अमल में लाते हुये इस पुनीत कार्य को करने के निर्देश प्रदान किये गये। सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक आॅनलाईन मीटिंगों का आयोजन करने तथा जरिये आॅनलाईन काउंसलिंग कर राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण किये जाने की जानकारी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ भंवरलाल सर्वा एवं अध्यक्ष अभिभाषक संघ चूरू पवन कुमार शर्मा द्वारा जिला कारागृह चूरू का निरीक्षण किया गया। सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा निरीक्षण के दौरान कैदियों की संख्या, कैदियों के सोने के कपड़े, सोशल डिस्टेंस, मास्क ग्लोब्स, सेनेटाईजेशन, स्वच्छता, किचन व्यवस्था, कपड़ों की धुलाई, बैरकों की संख्या, कोरोना आइसोलेशन, कोरोना टेस्ट इत्यादि विषयों की विस्तृत जानकारी ली जाकर कोरोनों महामारी से बचने हेतु जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।