
बाघोली, राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रहदत मीणा ने गुरूवार सांय को महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मकेश झाूथाहेडा की सहमति से झुंझुनूु जिला की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष लक्की प्रसाद छापौली, रोहिताश तोगडक़ला, संजय किशोरपुरा, जिला महा सचिव जयसिंह मणकसास, जिला सचिव रविशंकर पापड़ा खुर्द, कपिल गाडराटा, कैलाश बिसाऊ, संगठन सचिव मनोज छावल टीबा बसई , बब्लू कालोटा, सुरेन्द्र हांसलसर आदि शामिल है।