चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय पंचायत दिवस लोकतांत्रिक समाज में समानता, समरसता एवं एकरूपता व्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है – सांसद राहुल कस्वां

सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि लोकतांत्रिक समाज में समानता, समरसता एवं एकरूपता व्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है, इसलिए ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ किया जाना महत्ती आवश्यक है।

सांसद मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों में सामाजिक समरसता में वृद्धि करने के साथ ही भारत सरकार की महत्ती 7 जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों को जागरुक करे तथा योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें स्व-शासन इकाई बनकर गांव एवं ग्रामीणों के सर्वांगिण विकास के लिए स्वतंत्र निर्णय लेवें एवं स्व-वित्तीय स्वावलम्बन हासिल करें।

सांसद ने कहा कि ग्रामीण विकास की दृष्टि से चूरू जिला सरकारी नितियों एवं योजनाओं के बेहत्तर क्रियान्वयन में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बेहत्तर स्थान पर है। उन्होंने कहा गांव एवं ग्रामीणों के विकास की प्राथमिकताओं को ग्राम सरपंच बेहत्तर जानते है इसलिए गांवों में विद्यालय व खेल मैदान का विकास करने एवं सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत ग्रामीणों को जागरुक कर शत-प्रतिशत ग्रामीणों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि देश की समस्त व्यवस्थाएं भारतीय संविधान अनुरूप संचालित होती है अतः लोकतांत्रिक समाजवाद को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर होगी तो स्व-वित्तीय स्वावलम्बन आयेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में 14 अप्रैल से एक मई तक आयोजित ग्राम स्वराज अभियान में चयनित 25 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत ग्रामीणों को भारत सरकार की महत्ती सात जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।

जिला उप प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी ने कहा कि गरीब को तत्परता से न्याय मिलना – लोकतांत्रिक समाज की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए जिले के सम्मानित जनप्रनिधियों एवं पंचायती राज विभाग के 17 व्यक्तियों से अन्य जनप्रतिनिधि भी प्रेरणा ग्रहण करें। जिला परिषद सदस्य मोहनलाल आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरुक कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। विकास अधिकारी दीनबन्धु सुरोलिया ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के दौरान जिले में पंचायती राज व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने ग्राम स्वराज अभियान के दौरान जिले की चयनित 25 ग्राम पंचायतों में संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में सौभाग्य व उजाला योजना, इन्द्र धनुष मिशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शत-प्रतिशत ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक वैद्य रामावतार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button