चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

रतन शहर में मिला कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ्यू

इस्लामपुर कस्बे के नजदीक

झुंझुनू, जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन के पास आज रविवार सुबह ही एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली। यह व्यक्ति भी तबलीगी जमात से आया हुआ था और इसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने की सूचना के साथ ही रतन शहर क्षेत्र के एक डेढ़ किलोमीटर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बगड़ थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस स्थान से व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है उसके एक से डेढ़ किलोमीटर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही नजदीक पड़ने वाले माखर और इस्लामपुर में भी जाब्ता लगा दिया गया है। लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग पाए गए पॉजिटिव व्यक्ति के जमात से आने के बाद किन-किन से मिला कहां कहां गया यह चार्ट बनाना शुरू कर दिया है। पीएचसी इस्लामपुर प्रभारी डॉ ललिता शर्मा ने बताया कि रतन शहर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विशेष सर्वे का काम भी शुरू किया जा रहा है। वही जैसे ही लोगों को रतन शहर क्षेत्र के व्यक्ति के कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने की सूचना मिली इस्लामपुर व माखर के कस्बों में लोगों में हड़कंप मच गया और लोग अपनी दुकानें बंद करके घरों की तरफ भाग छूटे। गांव के बाजार और गलियां में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button