बिसाऊ कस्बे का किया निरीक्षण
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कर्फ्यू क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घर से बाहर नहीं निकले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पाबंदी उनके स्वास्थ्य के लिए लगाई गई इसको वे गंभीरता से लेवें, ताकि स्वयं की और अन्य लोगों की सेहत का ख्याल किया जा सकें। वे आज शनिवार को मंडावा थाना में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने आमजन से कहा है कि उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा करवाई जाएगी। इसलिए आमजन किसी के बहकावें में ना आवें तथा किसी बात से भ्रमित नहीं होवें। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। जिला प्रशासन उसके घर तक राशन सामग्री/भोजन व्यवस्था करवाएंगा। बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव, नायब तहसीलदार सुनिता रैवाड, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, थानाधिकारी मुकेश कुमार, पूर्व चैयरमेन सज्जन मिश्रा भी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने बैठक के बाद मंडावा के सुभाष चौक, मेन बाजार, रामगढ रोड सहित विभिन्न मार्गो का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारी को पूरी मॉनिटरिंग रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इसके बाद बिसाऊ कस्बें पंहुचे और वहां के हालातों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने बिसाउ नगर पालिका में अधिकारियो की बैठक को सम्बोधित किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लॉक डाउन की प्रभावी पालना करवानें की बात कही। इसके बाद उन्होंने जटिया अस्पताल का अवलोकन किया और वहां की चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी डॉ. अमित यादव, नायब तहसीलदार बजरंगलाल, थानाधिकारी रामपाल सिंह भी उपस्थित रहे।