झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में सभी संगठनों की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह का किया विरोध

झुंझुनू, 17 दिसंबर को संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में जिले के सभी संगठनों की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता मधु खन्ना ने की। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का अपमान संविधान का अपमान है साथ ही इससे करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई हैं जिस महापुरुष के लिखे संविधान से पूरा देश चलता है उनका अपमान देश का अपमान है इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं तब तक विरोध जारी रहेगा। विरोध के तौर पर 03 जनवरी को गाँधी पार्क झुंझुनू से अंबेडकर पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली जाएगी जिसका कलेक्ट्रेट पर समापन किया जाएगा साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कल से पूरे जिले में इसके लिए प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा।
आज की बैठक में समता सैनिक दल, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान, मेघवाल समाज संघ, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, आवाम ग्रुप,दलित शोषण मुक्ति मंच, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संघर्ष समिति, शहीद भक्त सिंह विचार मंच, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ, अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा, भारतीय जनवादी नौजवान सभा, शेखावाटी समाचार, एवन राजस्थानी न्यूज व खबरी मिडिया शामिल हुए। अंत में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मनुस्मृति दहन कर सभा का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button