ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बागोरा ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने रात्रि चौपाल में लोगों के सुन अभाव-अभियोग

जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पीने का पानी, रास्ता अतिक्रमण, चिकित्सा से संबंधित रहे ग्रामीणों के मुद्दे

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल सरपंच पुष्पा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने रात्रि चौपाल जनसुनवाई राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित समाधान के लिए विद्यालय परिसर में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में अतिक्रमण, बांध निर्माण के दौरान मुआवजा कम मिलने, बागोरा सीनियर स्कूल में विज्ञान संकाय चालू करवाने, भेरू घाट से पनिहारवास तक क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने, भेरू घाट से ढ़ाणी परसाला तक पुनः डामरीकरण, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, उदयपुरवाटी सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर व हाइटेक लैब को चालू करवाने, पीने के पानी, नगर पालिका में सफाई व्यवस्था सुचारु करवाने, दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाने, तहसील परिसर में लगे सफाई कर्मचारियों को पालिका में सफाई कार्य पर स्थापित करने सहित समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष क्षेत्र लोगों ने रखी। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी प्रकरण लंबित है उनका प्राथमिकता से निस्तारण करने के साथ ही जनसुनवाई में जो भी परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर मेहरा ने आवेदकों से चर्चा की उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बुलाकर समस्याओं का समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उनके समाधान के लिए संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को गंभीरता से लेकर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, विधायक भगवानाराम सैनी, एडीओ गोपाल सिंह चाहर, एसडीओ सुमन सोनल, नायब तहसीलदार नीरज वर्मा, विकास अधिकारी लालचंद कनवा, बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश, थानाधिकारी राजेश चौधरी, बीएसओ सुभाष पालीवाल, सरपंच पुष्पा सैनी, नांगल सरपंच आशकरण गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव पंकज सैनी, बागोरा वन चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहितास गुर्जर, किसान नेता धनाराम सैनी पार्षद अजय तहसील, भोला गुर्जर, शिवदयाल, रामधन, रामकरण, सुरेश कुमार, नंदा राम, राजेंद्र सिंह, महेंद्र शर्मा, कमलेश कुमार, इंद्राज, भोमाराम सैनी, दीपेंद्र शर्मा, मुकेश सैनी, जमन लाल सैनी, किशन लाल सैनी, शंकर लाल सैनी, नाथूराम, ओमप्रकाश सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, संदीप सोनी, राजेंद्र सैनी सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय चालू करवाने की उठी मांग

बागोरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएसयूआई प्रदेश सचिव पंकज सैनी, कमलेश सैनी, इंद्राज, भोमाराम, दीपेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार ने जिला कलेक्टर मेहरा से विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने की मांग की है, जिससे विज्ञान संकाय पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पांच किलोमीटर दूर प्राइवेट या अन्य सरकारी स्कूल नहीं जाना पड़े। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि संबंधित विभाग को अवगत करवा दिया जाएगा। जिससे जल्दी ही विज्ञान संकाय चालू हो सके।

भेरू घाट से पनिहारवास तक क्षतिग्रस्त सड़क दे रही है हादसों को न्यौता

भेरू घाट से पनिहारवास तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवाने के लिए पंकज सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर मेहरा से मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पहाड़ी इलाकों में निवास करने वाले गांव ढ़ानियों से होते हुए खंडेला जाने वाली सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इन गढ़्ढो के कारण हादसे से होने की आशंका बनी रहती है साथ ही सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

भेरू घाट से ढ़ाणी परसाला तक डामर सड़क निर्माण

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से भेरू घाट से ढ़ाणी परसाला तक 15 वर्ष पहले बनी डामर सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से राहगीर एवं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस सड़क मार्ग पर आवागमन अधिक होने के कारण लोगों के आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के बताये अनुसार यह सड़क उदयपुरवाटी से खंडेला मार्ग को जोड़ती है। जिससे आवागमन भी अधिक रहता है। इस सड़क मार्ग पर बागोरा, परसाला की ढ़ाणी, घांघला की ढाणी, डूंगर की ढाणी, कुड़ी की ढाणी, परिहारवास, सलेदीपुरा आदि गांव-ढ़ाणियों को जोड़ती है।

ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण माफ करवाने की मांग

रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर मेहरा से नथूराम ने पिता स्वर्गीय मंगलाराम गुर्जर निवासी बागोरा ने पिता मंगलाराम की मृत्यु हो गई। ग्राम सेवा सहकारी समिति से लिया गया लोन मृत्यु उपरांत नियमानुसार माफ करने की मांग की है।

शीतला जोहड़ से डूंगर की ढाणी तक डामर सड़क

डूंगर की ढाणी में निवास करने वाले ढ़ाणीवासियों ने कलेक्टर से शीतल जोहड़ चौराहे से डूंगर की ढाणी तक क्षतिग्रस्त रास्ते में डामर सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने

बागोड़ा निवासी राजेंद्र सैनी ने जिला कलेक्टर शरद मेरा से गरीब स्थिति होने के कारण खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने की मांग की है। जिससे परिवार को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button