खेलकूदचुरूताजा खबर

रतनगढ़ और बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने किया प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 38वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी में सोमवार को सिटी चैंप्स रतनगढ़ और बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सुबह पहला मैच सिटी चैंप्स रतनगढ़ और एवलोन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर के मध्य खेला गया । सिटी चैंप्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद के शानदार 87 और विशाल गोदारा के 45 रनों की धुंआधार पारी की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 219 रन का विराट स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में बीकानेर की टीम महज 68 रन ही बना पाई और सिटी चैंप्स ने 151 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया । सिटी चैंप्स के विशाल गोदारा को 45 रन बनाने और 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ और बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं के मध्य हुआ । झुंझुनूं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में अजय बेनीवाल के 75 रन की मदद से 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में फ्रेंड्स क्लब कुणाल के 76 रनों की मदद से 147 रन ही बना पाई । झुंझुनूं ने 35 रन से मैच जीत लिया । झुंझुनूं के अजय बेनीवाल को शानदार अर्ध शतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । मंगलवार को पहला मैच चूरू एकेडमी व सिटी चैंप्स रतनगढ़ तथा दूसरा मैच बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं व यंगस्टार क्लब रतनगढ़ के मध्य खेला जाएगा । इस मौके पर आयोजन समिति के कन्हैयालाल चौमाल, जसकरण गौड़, सचिन विरमानी, राकेश नायक, त्रिभुवन धरेंद्र, देवीसिंह पंवार, मोहम्मद इमरान, भरत बबेरवाल, पवन सोलंकी, भवानी सिंह शेखावत भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button