नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अंतर्गत शनिवार को तहसील के विभिन्न कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों से सम्बद्ध शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कड़ा विरोध जताया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला वरिष्ठ उपाध्याय शुभकरण नैण ने बताया कि पेंशन कर्मचारियों का हक है, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नवीन पेंशन योजना लागू कर दी जिसको लेकर कर्मचारी वर्ग में आक्रोश है तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर देशभर में कर्मचारी संगठन लगातार आंदोलनरत हैं। नैण ने कहा कि अगर समय रहतेे सरकार ने पुरानी पेंशन योजना वापस लागू नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।