जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विजिट कर किया निरीक्षण, दिए निर्देश
चूरू, जिलेभर में स्वच्छता, साक्षरता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मेेंं रतननगर नगरपालिका को मॉडल के रूप में तैयार करने की जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की मुहिम अब धरातल पर दिखाई देने लगी है। बहुत जल्द ही रतननगर वासियों को गुलाबी नगरी जयपुर तथा बीकानेर की तर्ज पर रतननगर भी अब हेरीटेज लुक में नजर आयेगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन पर फिनिश सोसायटी, नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर और अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी के मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कर रही महिला श्रमिकों द्वारा इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरूवार को ओंकार आश्रम के पास जयपुर रोड़ पर श्रमिकों द्वारा की जा रही पेंटिंग तथा दीवारों के रंग-रोगन आदि का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश दिए कि रतननगर में एंट्री करने के साथ ही आगे चूरू सीमा तक दोनों साईड़ों में एक ही कलर सभी दीवारों पर न केवल करवाया जाये बल्कि व्हाईट बॉर्डर की पट्टी भी आवश्यक रूप से लगाई जाये ताकि एक आकर्षक लुक दिखाई दे। उन्होनें कहा कि सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि जिले के छापर कस्बे की तरह रतननगर भी पर्यटन मानचित्र पर उभर कर आये। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 15 जुलाई को जिला कलक्टर सिहाग द्वारा प्रारम्भ की गई ‘‘स्वच्छ रतननगर‘‘ की मुहिम अब प्रगति पर है और लोगों में जागरूकता आने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का भी सहयोग भी मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक तेज कुमार, पीआरओ किशन उपाध्याय, लेखा सहायक चिंरजीव सैनी, शहरी रोजगार सहायक दीपिका चौधरी, फिनिश सोसायटी के रतननगर प्रभारी कुन्दन सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।