झुंझुनूताजा खबर

रतन शहर में विश्व पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाकर ली शपथ

ग्राम पंचायत माखर के रतन शहर में बगड़ रोड पर सड़क के किनारे विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुलर का पेड़ लगाया गया। सरपंच बंटेश देवी की अगुवाई में क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी लोगो के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की गई जिसमे आस पास के कचरे व प्लास्टिक की थैली को जलाकर मार्ग को स्वच्छ बनाया गया तथा पेड़ लगाकर उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी ली गई। इस अवसर पर सरपंच बंटेश देवी ने प्लास्टिक थैली प्रयोग ना करने और जन मानस को इसके लिये प्रेरित करने की शपथ भी लोगो को दिलवाई। ग्रामपंचायत सरपंच से अलग अलग स्थानों पर कचरा पात्र रखवाने की मांग भी लोगो द्वारा की गई। इस अवसर पर रतन शहर सरपंच बंटेश देवी, सरपंच पति सत्यवीर, मुकेश शर्मा, लालचंद सैनी, प्रकृति प्रेमी लीलाधर कटारिया, विनोद सैनी, गुरुदयाल , प्राचार्य प्रकाश चंद सैनी, एडवोकेट उमेश सैनी, संजय, डा. गजानन्द कम्मा, नयूम ख़ान, दलीप सैनी, अशोक सैनी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button