झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

रतन शहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

रेलवे सलाहकार समिति उत्तर पश्चिम रेलवे के सदस्य बनवारी लाल सैनी को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, इस्लामपुर- माखर के युवकों ने रतन शहर रेलवे स्टेशन पर सराय रोहिल्ला दिल्ली सीकर एक्सप्रेस ट्रेन व कोटा हिसार ट्रेन का ठहराव कराने की मांग को लेकर उप जिला प्रमुख एवं सदस्य रेलवे सलाहकार समिति बनवारी लाल सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि रतन शहर रेलवे स्टेशन आजादी से पहले का मुख्य स्टेशन रहा है। यहां माल गाड़ियों से माल आता था गोदाम भी बनाए हुए हैं। लेकिन आमान परिवर्तन के बाद रतन से रेलवे स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है। सराय रोहिल्ला सीकर ट्रेन को 2 मिनट नहीं रोका जा रहा जबकि यह ट्रेन लोहारू में 40 मिनट खड़ी रहती है। इसके अलावा हिसार कोटा ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया है जबकि इस रूट सूरजगढ़, चिड़ावा, नवलगढ़ जैसे स्टेशनों से अधिक यात्री भार है। बावजूद यहां के लोगों की उपेक्षा की जा रही है। इसको लेकर आसपास के गांव के लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन में रतन शहर, माखर, इस्लामपुर, केहरपुरा खुर्द, काली पहाड़ी, जय पहाड़ी, बगड़ अशोक नगर, चींचड़ौली, भड़ौदा खुर्द, सुल्ताना, श्यामपुरा, किशोरपुरा, भामरवासी, वृंदावन, खुड़ाना, काशीमपुरा, बख्तावरपुरा, मालीगांव, मालूपुरा सहित आसपास के ग्रामीणों का हस्ताक्षरित ज्ञापन भी सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र ही इस और ध्यान नहीं दिया गया तो रेल रोको अभियान चलाया जायेगा। ज्ञापन देने वालो में आबिद खान, शाहरुख मनियार, प्रवीण सैनी, दिलीप सैनी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button