रथ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
संतोष विला में 21 किलो की माला से महंत का भव्य स्वागत
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज का गुढागोड़जी आगमन पर जगह-जगह भव्य अभिनंदन किया गया। भैंरू कॉलोनी से मझाऊ स्थित संतोष विला भवन तक महंत ओमदास महाराज को रथ में बैठाकर डीजे व 50-60 गाड़ियों के काफिले के साथ नाचते गाते हुए उनके अनुयायियों ने भव्य रथ यात्रा निकाली। रथ यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि ओमदास महाराज मझाऊ गांव में स्थित सुल्तान सिंह देवठिया के नवनिर्मित भवन संतोष विला के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुढ़ा गोड़जी स्थित भैरूं कॉलोनी पहुंचे। जहां से उनके सम्मान में गाजे-बाजे के साथ उनके अनुयायियों द्वारा भव्य कलश यात्रा शुरू हुई जो 13 किलोमीटर दूर स्थित मझाऊ के संतोष विला भवन तक पहुंची।
भोड़की गांव में सिंगनौर रोड़ पर स्थित मांगू दास आश्रम में ओमदास महाराज ने ब्रह्मलीन संतो को पुष्पमाला अर्पित की। सांगलिया धूणी के भजनों पर महाराज के अनुयाई झूम उठे। देव बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ राकेश देवठिया ने बताया कि उन्होंने अपने स्वर्गीय माता संतोष देवी के नाम पर संतोष विला भवन का निर्माण करवाया था। जिसका बुधवार को सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के सानिध्य में गृह प्रवेश किया गया। संतोष विला में महंत ओम दास महाराज का 21 किलो की फूल माला से भव्य अभिनंदन किया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित जनसमुदाय को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सुनील धीवां, भाजपा नेता रवी सैनी, सुभाष बुनकर, महेश जाखड़, सरपंच करणीराम परसरामपुरा, शीशराम टीटनवाड़, अरविंद गुढा, ओमप्रकाश माहिच, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश लूनियां, राजेश माहिच, राजीव दायमा, विकास देवठिया, स्वार्थमल देवठिया, पालेराम देवठिया, पूर्व सरपंच शीशराम गोदारा, रिछपाल देवठिया, एडवोकेट वीरेंद्र वर्मा, अध्यापक जगदीश कांटीवाल, बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।