लखदातार के दर्शन की ललक खींच लाई लोगो को खाटू
सीकर, नंगेपांव, हाथों मे निशान, मुख पर श्याम सलोने का नाम, मन मे लखदातार के दर्शन की ललक, चंग की थाप पर नाचते भक्त कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है खाटू नगरी में। मौका है बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले का।दस दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के चौथे दिन रविवार को लाखों श्याम श्रद्धालुओं नेबाबा की चौखट पर आज दर्शन कर मन्नोतिया मांगी रींगस से खाटू श्याम जी पदमार्ग पर श्याम भक्त श्याम दर्शन करने की इच्छा के साथ आगे बढ रहे है।बच्चे, जवान, महिलाएं सभी गुलाल उडाते हाथों मे निशान लिये आगे बढते ही जा रहे है और जैसे खाटू धाम मे प्रवेश करते ही श्याम बाबा की जय, शीश के दानी की जय, हारें के सहारें कीजय के जयकारों के साथ श्याम भक्तों मे अलग हीजोश दिखाई पडरहा है।खाटूनगरी मे पहुंचे श्यामभक्त श्याम दर्शन मार्ग मे दर्शन की बारी का इंतजार करते हुए आगे बढते चल रहे है और जैसे श्याम प्रभू की हवेली आंखो के सामने आते ही कई किलोमीटर की चढी थकान अचानक दूर हो जाती है और बस एक ही आस लग जाती है बाबा मुझे देखे और मैं बाबा को। श्याम श्रद्धालु जयकारों के बीच बाबा श्याम के दर पर पहुंच रहे है और बाबा श्याम के दर्शन कर परिवार की खुशहाली कीकामना कर रहे है।मेलें के दौरान झुले, सर्कस इत्यादि मनोरंजन के साधन भी लग चुके है। वहीं कस्बे मे बाहर के दुकानदार अस्थायी दुकानें लगाकर आने वाले श्याम भक्तों को लुभा रहे है।इसके अलावा कस्बे मे अनेक हाट बाजार भी लगे है। जिसमे ना केवल श्याम भक्त वरन आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण रोजमर्रा व शौक की वस्तुएं खरीद रहे है।