झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

तालीमी कॉन्फ्रेंस प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज- 3 का आयोजन

300 प्रतिभाओं को हुआ सम्मान

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित थ्री डॉट्स चिल्ड्रेन एकेडमी (तालिब जी की स्कूल) में आज रविवार को तालीमी कॉन्फ्रेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-3 का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ जिला कलक्टर (आईएएस) जाकिर हुसैन ने मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रा-छात्राओं को उत्साह एवं प्रेरणा मिलती है, उन्होंने सम्मानित बच्चों को कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहनत के आधार पर बड़ी से बड़ी मंजिल को पाया जा सकता है। जीवन में अगर कुछ करने का जज्बा हैं तो गॉल तय कर ऐक्शन प्लान के साथ आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि बच्चें की जिज्ञासा को पहचान कर जिस क्षेत्रा में वह जाना चाहे उसे जाने का मौका देवे और बच्चों को संस्कारवान बनाएं, ऐसी तरबीयत मां-बाप करें कि उसको ऐसा माहौल में निखारा जाएं जहां कोई भी नशे का आदि ना हो साथ ही दीनी तालिम के साथ दुनियावी तालिम भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि मेहनत के बलबूते पर बडे़ से बड़े पद को पाया जा सकता हैं, सभी बच्चें किताब को अपना दोस्त समझकर उससे हर चीज सीखे। कलक्टर जाकिर हुसैन ने शेयर के माध्यम से कहा कि पंख को खौल, जमाना उड़ान देखता हैं के जरिये बताया कि हर पढ़ने वाले छात्रा-छात्रा पर नजर परिवार के साथ गांव वालों की भी नजर रहती हैं, आपको उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है। आगाज-3 समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि खेतड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अयूब खान ने सम्मानित प्रतिभाओं को कहा कि जो सम्मान मिला है, उसके पीछे आपकी मेहनत है, इसी सम्मान से संतुष्ट ना हो जीवन में आगे बढ़ते रहे, लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहनत को हथियार बनाकर बड़े से बडे़ पद को हासिल करों। सीओ अयूब खान अभिभावकों से कहा कि छात्रा-छात्राओं की बराबर मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें जीस फील्ड़ में जाना हैं उसकी जानकारी लेकर उसे उसी क्षेत्रा में मेहनत करने देवें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सुरक्षा के गुर भी सिखाएं और बच्चें अलग-अलग ऐक्टिवीटी में भाग लेवें। मेहनत को कोई सोर्टकट नहीं होता है, किताब को करीब से समझकर हर स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल कि जा सकती है। इस दौरान आरएएस मोहसीन खान ने कहा कि वीरों की भूमि झुंझुनू हर क्षेत्रा में आगे है, जिन प्रतिभाओं को सम्मान हुआ वे अपने बुलंद हौसलों के साथ मेहनत को आधार बनाकर बड़ी से बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल करकर अपने मां-बाप, परिवार समाज शहर और देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि लगन से पढ़े और अपनी ईच्छानुसार किस क्षेत्रा में जाना हैं, उसी में मेहनत कर सफलता हासिल करें। बलिदार का दुसरा नाम सफलता है। समारोह में प्रोफेसर नायला खान ने अभिभावकों पर फोकस ड़ालते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक कार्य करने एवं संस्कारवान बनाएं। आरएएस सलीम खान ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐन्ड्रॉयड मोबाईल फोन से दुनिया भर की शिक्षा की बड़ी फैक्लटी को सामने रखकर अच्छे स्तर की पढ़ाई की जा सकती है, उन्होंने किताब से दोस्ती करने, पूरे दिन का सेडयूल बनाकर पढ़ाई कर अपने आम को किसी भी क्षेत्रा में सेवा कर साबित करके दिखाने के लिए प्रेरित किया। बिसाऊ नगर पालिका चेयरमैन मुस्ताक अली खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कौम और पूरे समाज के बच्चों को हौसला मिलता है, उन्होंने कहा कि उच्च स्तर की तालिम हासिल कर समाज एवं देश की सेवा की जा सकती है। झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य अधुरा हैं, प्रतिभाओं में ज्यादा संख्या लड़कियों की देखते हुए कहा कि झुंझुनू जिले में बेटियां के हाथ में घर के काम के साथ कलम आ गई हैं, तालीम हासिल कर बेटियां समाज को बहुत आगे तक लेकर जाएंगी। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान ने बच्चों के से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कौम की तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है, उपस्थित सभी अभिभावकों से कहा कि बेटियों को मौका दिया जाएं तो यह कार्य में सफलता हासिल कर सकती है। मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट अध्यक्ष इंजिनीयर मोहम्मद इब्राहिम खान ने कहा कि जो प्रतिभा सम्मानित हुई वह अपनी फील्ड को चुनकर लक्ष्य का पीछा करते हुए सफल बने और समाज का नाम रोशन करें। इस दौरान मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट उपाध्यक्ष एम.डी. चोपदार ने फ्रंट के कार्य का परिचय देते हुए कहा कि समाज को शिक्षा से जोड़ना मुख्य उदेश्य हैं, आने वाले समय में कौम शिक्षा को मजबूती से पकड़कर अपने आप को हर क्षेत्रा में साबित करेंगी। चोपदार ने मंच के माध्यम से उपस्थित नागरिकों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति रमजान के महिने में जकात के माध्यम से 30 प्रतिशत राशि शिक्षा के लिए लगाएं तो आने वाले समय में कोई भी बच्चा पैसों के अभाव में शिक्षा से दूर नहीं होगा और झुंझुनू जिला इस तरह का कार्य कर मॉडल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा, इस तरह के कार्य के लिए आम नागरिकों ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने बताया कि फ्रंट के जरिये तीन वर्षो में लगभग 4 लाख के करीब जरूरत मंद बच्चों को छात्रावृति दी जा चुकी है। कौम के बच्चों को दिनी और दुनियावी तालिम दिलाना हर मां बाप की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि फ्रंट द्वारा शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी कार्य किया जा रहा है। सीए परीक्षा में सफल सना को डॉ. एसडी चोपदार सोसायटी ने 11 हजार रूपये का चैक देकर किया सम्मानित: समारोह में डॉ.सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा चोपदार परिवार के सदस्यों एवं अतिथियों ने गत दिनों सीए परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली सना सिंगाची को 11 हजार रूपये का चैक प्रशिस्त पत्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आगाज-3 प्रतिभा सम्मान समारोह में 24 टॉप तीन प्रतिभाओ को चांदी का अवार्ड, एवं 284 छात्रा-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशिस्त पत्रा भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में 10 वीं में 85 प्रतिशत, 12 वीं कला 85 प्रतिशत, 12 वीं विज्ञान में 85 प्रतिशत, 12 वीं वाणिज्य में 80 प्रतिशत, बीए में 70 प्रतिशत, बीएससी में 75 प्रतिशत, बीकॉम में 70 प्रतिशत, बीबीए में 70 प्रतिशत, एमए में 60 प्रतिशत, एमकॉम में 60 प्रतिशत, एमएससी 60 प्रतिशत, एमसीए में 60 प्रतिशत, एमबीए में 60 प्रतिशत, एलएलबी में 55 प्रतिशत, एलएलएम में 55 प्रतिशत, बीटेक में 60 प्रतिशत, एमटेक में 60 प्रतिशत, नीट आईआईटी में सेलेक्ट, नीट पीजी मे सेलेक्ट, राजकीय सेवा और सेना में चयनित बच्चो को सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह में पूर्व सभापति खालिद हुसैन, पूर्व चौयरमेन तैयब अली, डॉ. असलम खान, डॉ फायजा मंजूर ने भी प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर जायरा खान, नुजत खातुन, आरिफ तालिब खान, ख्वाजा आरिफ, एडवोकेट मुस्ताक अली, लियाकत भीमसर, सरपंच वली, उस्मान खान, ईमरान राईन, मनवर चोपदार, ऐडवोकेट इरशाद फारूकी, इशाक भाटी, फारूक भादरा, पार्षद अब्दुल्ला अगवान, पार्षद मकबूल, महमूद चौधरी पार्षद, यूनुस रंगरेज, भंवर गहलोत पार्षद, सरदार अली खान, इरशाद दरगाह, जमाल खत्राी, मोहम्मद अली खोखर, फारूक निर्बान, जहांगीर लुहार, यूनुस रहमानी, मास्टर यूनुस भाटी, अब्दुल रहमान सैयद, शब्बीर गहलोत, अली हसन बाबू भाई, जाकिर अब्बासी, खुर्रम पंवार, अफजल इलाही, महमूद खान नुआ, यूनुस रंगरेज इम्तियाज तगाला, सरफराज खान, बिसाऊ मखदूम अहमद, इमरान मनियार, खादिम हुसैन खोकर, रजब चौहान, अजहर हुसैन, इशाक भाटी, इकबाल लुहार, मोहम्मद हुसैन, नईम इकबाल, जावेद इकबाल, शौकत इलाही, सज्जाद हुसैन, रियाज खिलजी, अकरम धोबी, इमरान राइन, सलीम मोती, हारून कुरेशी, हाजी खुर्शीद गोहर, जहूर खान, हबीबुर्रहमान, जाकिर खान, जाकिर झुन्झुनू वाला, पार्षद आजम भाटी, एडवोकेट इस्लामनबी, एडवोकेट याकूब अली, रजब चौहान, सहित झुंझुनू जिले के सैकंडो गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन मकदुम बिसावी, अजहर हुसैन, मास्टर अब्दुल मजीद कुरैशी ने किया।

Related Articles

Back to top button