जिले में अब तक 4462 लोगों के लिए सैम्पल
4298 की रिपोर्ट नेगेटिव
122 की रिपोर्ट अब भी पेंडिंग
42 पॉजिटिव मिले,इनमें से 32 हुए रिकवर
20 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
झुंझुनूं, जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रविवार तक 4462 लोगों की सेम्पलिंग की जा चुकी है 4298 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 122 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 32 रिकवर हो चुके है। जबकि 20 लोग पुर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़ ने बताया कि शनिवार को गुढा में पॉजिटिव मरीज के रूप मिली युवती को बीडीके अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है इस केस की कॉंटेक्ट को पहले ही ट्रेस की सेम्पलिंग की जा चुकी हैं। रविवार को शाम तक जिले में कोई नया केस नही रिपोर्ट हुआ। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रशासन और विभाग के अभूतपूर्व प्रयासों से संक्रमण के नये मामलों की आशंका दिनों दिन कमजोर पड़ती दिख रही हैं। लॉकडाउन की पालना, मास्क का उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन और स्वच्छता अपनाने से हम जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त बना सकेंगे।