नीमकाथाना के
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जयपुर से एसएमएस से जिलाप्रशासन को एक मैसेज मिला कि एक युवक जिसका नाम हंसराज है डोकण नीमकाथाना के रहने वाला है वो वहां पर भर्ती रहने के दौरान करीब चार पांच दिन भर्ती रहा और उसके उपरांत शनिवार को उसकी मृत्युहो गई और उसका सैम्पल लेने पर वो कॉरोना पॉजिटिव पाया गया है।युवक का अंतिम संस्कार जयपुर में ही किया जा रहा है उसके साथ उसका भाई उपस्थित था उसकों वहीं क्वारेंटाईन किया गया है।इस युवक की सम्पर्क हिस्ट्री और ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई तो ध्यान में आया कि ये पहले से ही लम्बे समय से बीमार था दो महीने से घर प रही बैड रेस्ट पर था और परिवार का विवरण निकालने पर पता चला की इसके बडेभाई की भी बीमारी से मृत्यु हुई थी और उसकी भाभी भी बीमार रहती है।समस्त परिवार जो एक साथ रायपुर मोड पर स्टेट हाईवे पर नीमकाथाना पाटन में एक मकान में रहते है, उसके आस-पास घनी आबादी नहीं है।उन्होंने बताया कि आसपास का क्षेत्र है उसमें आवश्यकतानुसार कर्फ्यू संबंधित आदेश दिये जायेंगे साथ ही परिवार के जितने भी सदस्यहै उनका सैम्पल लिये गया हैऔर इसकी ट्रेवलहिस्ट्री से पता चला की नीमकाथाना के कपि अस्पताल में भर्ती हुआ था और गंभीर स्थिति होने पर उसको सीकर रैफर किया गया।सीकर में एसके हॉस्पीटल में ट्रोमा में लाया गया था यहां से सीधा एसएमएस जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया था। एसके हॉस्पिटल में भी तीन-चार कार्मिक उसके सम्पर्क में आये उनकी पहचान की जा रही है।उन्होंने बताया कि कपिल अस्पताल में भर्ती के दौरान कोन -कोन से चिकित्साकर्मी उनके सम्पर्क में रहें इसका पता लगाया जायेगा।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, अगर इस तरह के कोई बीमार है और इसके कोई लक्ष्ण नजर आते है तो जरूर ध्यान में लाया जाये ताकी जिलाप्रशासन समय रहते उपाय कर सके और वायरस के संक्रमण से बचा सके।