चूरू, प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा परिणाम के संबंध में वार्षिक परीक्षा के अंकों की पुनर्गणना के लिए आवेदन 27 मई तक आमंत्रित किए गए हैं। डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा-8 का परीक्षा परिणाम 17 मई को पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा के अंकों की पुनर्गणना के लिये आवेदन दिनांक 27 मई तक अपने विद्यालय में निर्धारित शुल्क के साथ जमा करवा सकते हैं। विद्यालय के संस्था प्रधान विद्यालय में विधिवत प्राप्त पुनर्गणना आवेदन पत्र समेकित कर विषयवार सूची बनाकर निर्धारित शुल्क के साथ 29 मई तक डाइट चूरू में जमा करवा सकते हैं। पुनर्गणना में केवल परीक्षार्थी के द्वारा प्राप्त अंकों की प्रश्नवार पुनःगणना की जाएगी। प्रश्नोत्तरों को नये सिरे से नहीं जांचा जाएगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।