झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

रीना शर्मा को पीएचडी की उपाधि

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने

झुंझुनू, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने सम्राट पृथ्वीराज चोहान राजकीय महाविद्यालय की रसायन विभाग की शोधार्थी छात्रा रीना शर्मा को यूफोर्बिया केडूसिफोलिया के वायवीय भागों के संरक्षण विरोधी प्रभावों के अध्ययन एवं विश्लेषण विषय पर शोध उपाधि प्रदान की है। रीना ने अपना शोध कार्य डाॅ. आलोक चतुर्वेदी के निर्देशन में पूरा किया है। रीना ने अपने शोध कार्य में यूफोर्बिया केडुसिफोलिया के तने से ऐसे पदार्थ को खोजा है, जो अम्ल की उपस्थिति में धातुओं के जंग लगने को रोकता हे। इनके चार शोध पत्र अन्तरराष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित हुए। साथ ही दो अंतरराष्ट्रीय तथा तीन राष्ट्रीय कांन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button