बाबा श्याम के खाटूधाम में आधुनिक सुविधायुक्त धर्मशाला बनाने की योजना
झुंझुनूं, सामाजिक सरोकारो में महत्ती भूमिका निभाने के क्रम में स्थानिय वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा की भावना से ओत-प्रोत संगठन- श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था का गठन किया गया है। जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि उनके साथ-साथ एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सुनिल विजय कुमार तुलस्यान, सीए पवन केडिया एवं सीकर से सन्तोष भगेरिया संस्था में प्रारंभिक रुप में शामिल हुए है। डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि सीए पवन केडिया को संस्था के रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्यो की क्रियान्विती का कार्य भार दिया गया है। साथ ही सीकर से सन्तोष भगेरिया एवं स्थानिय रोहिताश्व बंसल को बाबा श्याम के खाटूधाम में आधुनिक सुविधायुक्त प्रस्तावित धर्मशाला बनाने हेतू जगह देखने का जिम्मा दिया गया है। विदित है कि संस्था में शामिल सभी उदारमना दानदाता व्यक्ति विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापार मण्डल एवं शेक्षणिक संस्थाओं से जुडे सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है जिनके कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा सेवा कार्यो के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया जाना प्रस्तावित है।