सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस साल होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के रजिस्ट्रेशन को 15 जून तक बढ़ाया गया है । शनिवार को प्रमुख सचिव द्वारा सभी जिला कलेक्टर व जिला खेल अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंस के जरिए बैठक ली गई जिसमें खेलों के आयोजन के लिए खेल मैदान तैयार करने टीम बनाते हुए खेल अभ्यास करने के निर्देश दिए गए है । जिले में अभी तक ग्रामीण खेल में कुल 76000 वही शहरी खेल में 48313 पंजीयन हो चुके है । इस बार ग्रामीण खेल में कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, खो–खो, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, वालीबॉल, रस्साकसी वही शहरी खेल में कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, खो–खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स (100,200,400 मी.), फुटबॉल और बास्केटबॉल को शामिल किया गया है। इस बार ग्रामीण व शहरी खेल 23 जून को एक साथ होने है ।