ताजा खबरसीकर

अवैध नल कनेक्शन का 28 फरवरी तक करवा सकेंगे रेगुलाईजेशन

सीकर, जन स्वास्थ्य अधीक्षण अभियन्ता चुन्नी लाल भास्कर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग में अवैध पेयजल कनेक्शनों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए उनको नियमानुसार शास्ती व पेलन्टी लेते हुए नियमितीकरण अथवा हटाने की कार्यवाही की जावेगी। इसी अभियान के तहत 28 फरवरी तक सीकर संभाग के समस्त सम्भाग समस्त ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओ के अवैध जल संबंधों का चिन्हिकरण किया जाकर शास्ती व पेलन्टी लेते हुए नियमितीकरण की कार्यवाही की जावेगी । उन्होंने सभी पेयजल कनेक्शन धारियों से कहा है कि वे इस अभियान मे सहयोग प्रदान करते हुए अपने अवैध कनेक्शनों का सम्बन्धित जलदाय विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर नियमानुसार शास्ती व पेलन्टी लगवाते हुए नियमितीकरण करवाने की कार्यवाही 28 फरवरी तक करावे अन्यथा अवैध पेयजल कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाकर निर्धारित नियमानुसार शास्ती व पेलन्टी वसूली की जाकर अवैध कनेक्शन को हटाया जाते हुए राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने के अपराध में मुकदमा दर्ज करवाने की कानूनी कार्यवाही की जावेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अवैध पेयजल कनेक्शनधारी की होगी।

Related Articles

Back to top button